VIDEO: गली के गुंडों की तरह लाइव मैच में फिर भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, जाने पूरी कहानी? किसकी है पहली गलती? सामने आई सभी विडियो

VIDEO: गली के गुंडों की तरह लाइव मैच में फिर भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, जाने पूरी कहानी? किसकी है पहली गलती? सामने आई सभी विडियो

Photo of author

बीते सोमवार को आईपीएल 2023 का 43 वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमे कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उन्ही के घर में करारी मात दी. हालाँकि, इस मैच में RCB की तरफ से भी कुछ ख़ास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली, लेकिन RCB ने गिरते पड़ते 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये और लखनऊ को 127 रन का लक्ष्य दिया.

वही, लखनऊ की टीम इसके जवाब में केवल 108 रन बनाकर ही ढेर हो गई. लिहाजा, RCB को इस मैच में 18 रन से जीती मिली.  लेकिन अब ये मैच खेल से ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. जिसके अब कई विडियो सोशल मिडिया वायरल हो रहे है. तो चलिए जानते है कैसे शुरू हुई ये लड़ाई? और पहली गलती किसकी थी.?

बता दे की इस लड़ाई की शुरुआत बीते दिनों लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच दिल्ली के एम् चिदम्बरम में खेले गये आईपीएल के एक मैच में हुई थी. तब इस मैच में LSG ने RCB को बुरी तरह हराया था. तब मैच के बाद LSG टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के फैन्स को ऊँगली से चुप कराया था. अब अपने फैंस के इस अपमान की टीस कोहली के दिल में कहीं दबी हुई थी, जिसका बदला उन होने कल के हुए मैच में लिया.

इस मैच में भी उन्होंने पब्लिक की तरफ फ्लाइंग KISS दी, भीड़ को स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोका और पब्लिक का उत्साह बढाते हुए फिर ऊँगली से चुप भी कराया. ये सब स्टैंड में बैठे गौतम गभीर भी देख रहे थे.

अब इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हुआ. जिसकी कई विडियो इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उपरोक्त विडियो में देखा जा सकता है की गौतम गंभीर कोहली पर चढ़चढ़कर आते है और टीम के खिलाड़ी उनको रोकते है. वही, बाद में कोहली भी उनसे बात करते है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653115062783991839?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653115062783991839%7Ctwgr%5Eb6e820223f8344d67049b606cff7490e862a333d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Flsg-vs-rcb-virat-kohli-shows-his-aggression-to-gautam-gambhir-video-goes-viral%2F

उपरोक्त वीडियो में देखा जा सकता है की कोहली पब्लिक की तरफ फ्लाइंग KISS देते है, स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोकते है और उनका उत्साह बढाकर चुप कराते है. इसके बाद अश्लील इशारे भी करते है.

इस विडियो में देख सकते है की हाथ मिलाते हुए नविन उल हक और कोहली के बीच कुछ कहासुनी होती है और बाद में गौतम गंभीर भी हाथ नहीं मिलाते है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653108018945351709?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653108018945351709%7Ctwgr%5Eb6e820223f8344d67049b606cff7490e862a333d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Flsg-vs-rcb-virat-kohli-shows-his-aggression-to-gautam-gambhir-video-goes-viral%2F

इस विडियो में जब काइल मेयर्स कोहली से बात कर रहे होते है तो गौतम गंभीर पास आते है और उन्हें खींचकर अपनी तरफ कर लेते है. जैसे कह रहे हो की तू मेरी टीम का खिलाड़ी है उससे बात मत कर.

https://twitter.com/Aakash_Vani_1/status/1653095496196714501?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653095496196714501%7Ctwgr%5Ef36d5a0e8ec166ec0ba53c8e50fd45f2ecfe22f4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvirat-kohli-gautam-gambhir-fight-video-lsg-vs-rcb-ipl-2023%2F

Leave a Comment