टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की कुर्सी पर कब्ज़ा करने आ रहा 24 साल का ये खूंखार गेंदबाज, उड़ाई सूर्यकुमार यादव की टीम की धज्जियां

Photo of author

मोहम्मद शमी. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और घातक गेंदबाजों में से एक है. इन्होने टीम इंडिया के लिए कई मौको पर यादगार प्रदर्शन किया है और खुद के दम पर टीम इंडिया को जीताया है. मगर अब मोहम्मद शमी धीरे- धीरे अपने क्रिकेट करियर के अंतिम दौर की तरफ जा रहे है. जहाँ एक तरफ उन्हें टी-20 क्रिकेट से पूरी तरह हटा दिया गया है तो वही अब वनडे और टेस्ट से भी जल्द ही उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है.

इसी के चलते आपको बता दे की टीम इंडिया को मोहम्मद शमी जैसा एक और घातक गेंदबाज मिल गया है. ये गेंदबाज भी ठीक शमी की तरह गेंदबाजी करता है. इसका प्रदर्शन इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गये दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में किया है. इसी के बाद से कहा जा रहा है की ये गेंदबाज टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की कुर्सी छिनेगा. तो चलिए जानते है आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

फाइनल मुकाबले में झटके 8 विकेट:-

टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की कुर्सी पर कब्ज़ा करने आ रहा 24 साल का ये खूंखार गेंदबाज, उड़ाई सूर्यकुमार यादव की टीम की धज्जियां

सबसे पहले आपको बता दे की हाल ही में दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया था. जिसे साउथ जोन की टीम ने 75 रनों से जीता था और ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वही, इस मैच में उस खिलाड़ी ने 8 विकेट चटकाकर गदर मचाया था, जिसकी हम बात कर रहे है और ये खिलाड़ी कोई और नहीं विद्वत कवेरप्पा है.

विद्वत कवेरप्पा, इस दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से खेल रह थे, इन्होने मैच में घातक गेंदबाजी की और कुल 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता.

इन्होने दो मैचो में 15 विकेट झटके थे. ऐसे में अब इन्हें टीम इंडिया का नया मोहम्मद माना जा रहा है.  बता दे की इन्होने इस फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजो को भी आउट किया है.

Leave a Comment