बीते सोमवार को आईपीएल 2023 का 43 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया जोकि काफी लो स्कोरिंग रहा. वही, इस मैच से फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई की लखनऊ टीम के कप्तान के एल राहुल एक कैच लपकने के दौरान बुरी तरह घायल हो गये है, जिसके बाद उन्हें चलते मैच से मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बता दे की ये घटना बैंगलोर की पारी के दुसरे ओवर में हुई. दरअसल, इस ओवर को मार्कस स्तोइनिस डाल रहे थे और क्रीज पर फाफ डुप्लेसी थे तब मार्कस स्तोइनिस ने ओवर की आखिरी गेंद चौथे स्टंप के करीब लेंथ बॉल फेंकी जिसे डुप्लेसी ने कवर की ओर गैप में कट कर दिया. वही, इस चौके को रोकने के लिए के एल राहुल ने अपनी पूरी जान झोक दी. लेकिन वो गेंद रोकने में कामयाब नहीं हुए.
Wishing K L Rahul sir a speedy recovery. 🙏#KLRahul #RCBVSLSG pic.twitter.com/BM5Wso7jZQ
— Dalpat Razzpurohit (@DalpatSunielian) May 1, 2023
और उल्टा हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गये. केएल राहुल ग्राउंड पर ही लेट गए. केएल राहुल की चोट इतनी गंभीर थी कि वो कुछ देर तक मैदान से उठ ही नहीं पाए और बाद में फिजियो का सहारा लेकर मैदान के बाहर चले गये. इस दौरान के एल राहुल की वाइफ आठिया शेट्टी भी काफी परेशान नजर आई.
Wishing a speedy recovery to @klrahul
See you back on the field soon 👍🏻👍🏻#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/2DPo7W2OuK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
उन्होंने के एल के आउट होने पर जो रिएक्शन दिया, उसका एक विडियो अब सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है की के एल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद आठिया की निगाहें सिर्फ और सिर्फ केएल राहुल पर थी और वो उस वक्त काफी इमोशनल नजर आई. इसका विडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.