लखनऊ की टीम बुद्धिहीन है... के एल राहुल की धीमी पारी के कारण जीता हुआ मैच हारी LSG तो भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह दी ऐसी बात

लखनऊ की टीम बुद्धिहीन है… के एल राहुल की धीमी पारी के कारण जीता हुआ मैच हारी LSG तो भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह दी ऐसी बात

Photo of author

बीते शनिवार को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया IPL 2023 का 30 वां मैच लखनऊ टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योकि इस मैच में लखनऊ की टीम जिस तरह हारी उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. दरअसल, जब इस मैच में 15 ओवर तक मैच लखनऊ के हाथो में था. यहाँ तक की आखरी ओवर में भी जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, तब लखनऊ टीम ने एक के बाद एक विकेट गवांए और LSG हाथ में आया हुआ ये मैच महज 7 रन से हार गई.

हालाँकि, आखरी ओवर में 12 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं था. LSG ये मैच जीत सकती थी, लेकिन LSG को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिली इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अपना गुस्सा जाहिर की है, उन्होंने एक ट्वीट कर लखनऊ टीम को फटकार लगाते हुए कहा-

जब 35 गेंदों में 30 रनों की जरूरत होती है और 9 विकेट हाथ में होते हैं तो रन का पीछा करने के लिए कुछ धमाकेदार बल्लेबाजी की जरूरत होती है। 2020 में पंजाब के साथ कुछ मौकों पर ऐसा हुआ कि उन्हें आसानी से हार का सामना करना चाहिए था। गेंद के साथ गुजरात जितने शानदार थे और हार्दिक अपनी कप्तानी से उतने ही स्मार्ट, बुद्धिहीन LKO!

के एल राहुल को बनाया निशाना :-

वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट से आप अंदाजा लगा सकते है की उन्होंने इस ट्वीट में के एल राहुल को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने इशारो इशारो में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी पर अपनी बात कही. और कही न कही के एल राहुल को बुद्धिहीन कहा. क्योकि वास्वत में इस मैच में के एल राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 61 गेंदों कुल 68 रन बनाये.

यदि के एल राहुल थोडा और तेज रन बनाते तो इस मैच का नतीजा LSG के पक्ष में होता और गुजरात टीम को हार का सामना करना पड़ता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब के एल राहुल को बहुत सी आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Comment