जब स्टेडियम में इतनी सुंदर लड़की हो तो बंदा शतक क्यों ना ठोके? वेंकटेश अय्यर ने MI के खिलाफ 49 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक, फैंस ने यूँ की तारीफ

Photo of author

रविवार को आईपीएल 2023 का 22 वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमे कोलकता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने तूफानी प्रदर्शन किया. इस मैच में इन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक ठोका और सभी फैंस का दिल जीत लिया. वही, अब फैंस इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है.

बता दे की इस मैच में KKR टीम ने पहले बलेबजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, इसमें वेंकटेश अय्यर ने 104 रन का योगदान दिया. इसमें वेंकटेश अय्यर ने कुल 51 गेंदों का सामना किया और 104 रन की तूफानी पारी खेली. इसमें इन्होने 6 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 203.92 रहा. वही, इन्होने अपना शतक मात्र 49 गेंदों में पूरा किया.

https://twitter.com/revengeseeker77/status/1647565738050469888

इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक पूरा किया. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर इस आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गये. ख़ास ये है की अब वेंकटेश अय्यर KKR की तरफ से आईपीएल में शतक लगाने वाले भी पहले भारतीय है. इनसे पहले KKR की तरफ से किसी भी भारतीय ने शतक नहीं जड़ा है.

ऐसे में अब फैंस भी इनकी खूब तारीफ कर रहे है. इनके शतक के बाद फैंस ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन:-

Leave a Comment

adplus-dvertising