ऋषभ पन्त. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाडियों में से एक है. हालाँकि, पिछले 6-7 महीने से ऋषभपन्त क्रिकेट के मैदान से दूर है, क्योकि वो कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गये थे. मगर अब ऋषभ पन्त वापसी की तैयारियों में लगे हुए है. वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे है, और जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते है.
बात करे ऋषभ पन्त की पर्सनल लाइफ की तो पिछले करीब एक डेढ़ साल से उनका नाम बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ता आ रहा है. फैंस सोशल मिडिया पर इन दोनों के रिश्तों को लेकर तरह तरह के कयास लगाते रहते है. हालाँकि, इन दोनों में से किसी ने भी अधिकारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
एक मिनट के लेती है 1 करोड़:-
वही, आपको जानकर हैरानी होगी की अब उर्वशी रौतेला कमाई के मामले में ऋषभ पन्त से काफी आगे निकल चुकी है. एक वक्त था जब उर्वशी इंडस्ट्री की सबसे LOW रेटेड अभिनेत्री थी, लेकिन अब सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी है. वो एक मिनट के सीन के लिए 1 करोड़ रूपये चार्ज करती है. ये सुनकर आपको भी हैरानी हुई होगी. लेकिन ये सच है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन्होने हाल ही में आई फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में एक आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ चार्ज किए थे. वही, अब उर्वशी रौतेला साउथ इंडस्ट्री की आगामी फिल्म द वॉरियर के लिए 3 मिनट के रोल के लिए 3 करोड़ रपये की मांग की है. वही, ऋषभ पन्त प्रति माह औसतन 2 करोड़ रुपये कमाते है. वही, वो ऋषभ पंत अपनी चोट के कारण भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं.
2014 में की फ़िल्मी करियर की शुरुआत:-
बता दे की उर्वशी रौतेला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ फिल्म से की थी. लेकिन इस फिल्म से इन्हें पहचान बिलकुल भी नहीं मिली, जिसके बाद इन्होने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया और अब फिल्मो की दुनिया में धूम मचा रही है. खासकर साऊथ की फिल्मो में काम कर रही है.