मुंबई की धरती पर गरजा UP के यशस्वी जायसवाल का बल्ला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ठोक दिया तूफानी शतक, मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Photo of author

बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 42 वां मैच बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. क्योकि इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला. जहाँ एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक जड़ा तो वही मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में नजर आये. उन्होंने भी मैदान के चारो ओर शानदार शॉट लगाए और महज 29 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेल महफ़िल लूट ली.

वही, इसके बाद MI के टीम डेविड ने आखरी ओवर में तूफ़ान मचाया और 14 गेंदों में 45 रन ठोक दिए. लिहाजा, RR के द्वारा दिए गये 212 रन के लक्ष्य को चेज करने मैदान में उतरी MI ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. वही, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब भले ही इस मैच राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक के चर्चे अभी भी हो रहे है. फैंस जायसवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे है.

इसी के चलते अब हम आपको बताने वाले है की इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ते है क्या क्या रिकॉर्ड बना डाले? लेकिन उससे पहले आपको बता दे की इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों का सामना किया, जिसमे 16 चौके और 8 चौके लगाकर 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान इन्होने मात्र 53 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के लगाकर अपना 100 पूरा किया और इसी के साथ जो रिकॉर्ड बनाये वो निम्न है –

IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा चौथे बल्लेबाज:-

  • 19 साल 253 दिन – मनीष पांडे
  • 20 साल 218 दिन – ऋषभ पंत
  • 20 साल 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल
  • 21वर्ष 124 दिन – यशस्वी जायसवाल
  • 22 साल 151 दिन – संजू सैमसन
  • 23 साल 122 दिन – क्विंटन डी कॉक

IPL में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा उच्चतम स्कोर बनाने वाले पहले खिलाडी बने:-

  • यशस्वी जायसवाल 124 RR vs MI 2023
  • पॉल वाल्थाटी 120* PBKS vs CSK 2011
  • शॉन मार्श 115 PBKS vs RR 2008
  • मनीष पांडे 114 * RCB vs HDC 2009
  • रजत पाटीदार 112 * RCB vs LSG 2022
  • देवदत्त पडिक्कल 101 * RCB vs RR 2021

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले दुसरे:-

  • 30 – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई (2013)
  • 24 – यशस्वी जायसवाल बनाम मुंबई इंडियंस (2023)
  • 23 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी (2008)
  • 23 – एबी डिविलियर्स बनाम एमआई (2015)

Leave a Comment