ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी लाजवाब देखने को मिला है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली शानदार प्रदर्शन दिखाया है इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर में 78वें शतक लगाया है लेकिन इस शतक लगाने में विराट कोहली ही नहीं बल्कि अंपायर के अलावा केएल राहुल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है फैंसी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ करते नजर आए हैं।
विराट(Virat Kohli )के 78वें शतक में अंपायर का बहुत बड़ा योगदान
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली काफी शानदार में बल्लेबाजी करते ना बाजार आए थे इन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 48 वां शतक जड़ दिया है। वर्ल्ड कप में चेज करते हुए विराट कोहली का यह पहला शतक है उनके इस शतक में विराट कोहली ही नहीं बल्कि अंपायर के अलावा केएल राहुल का भी बहुत बड़ा योगदान है।
https://twitter.com/coolfunnytshirt/status/1715206885568037319
दरअसल विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाज को जमकर कुटाई किया है शक पुराने के लिए इनको चार रन की जरूरत थी तब गेंदबाज ने एक वाइड गेंद डाल दी।
Everyone deserves a friend like KL Rahul then life will be more happier. pic.twitter.com/gbNQAC2Ace
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
जैसे ही वाइड बॉल अंपायर के द्वारा नहीं दिया गया विराट कोहली झूमने लगे थे और इन्होंने अगली गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया विराट कोहली के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस मजेदार रिएक्शन भी देते नजर आए हैं और खूब तारीफ भी किया है।
KL Rahul said "When 30 runs left, I told Virat that you can take the strike". pic.twitter.com/zhyznL4XQH
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
विराट कोहली(Virat Kohli) के सेंचुरी पर केएल राहुल(KL Rahul) का बहुत बड़ा योगदान
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था विराट कोहली अपने वनडे करियर का 48 वां शतक जड़ा है विश्व कप में उनका यह चौथा शतक था जबकि चीज करते हुए विश्व कप में पहला शतक है इससे पहले उन्होंने पहली पारी में सेंचुरी लगाई थी।
The fun moment of the day.
Richard Kettleborough had a cheeky smile when Nasum bowled in leg side while Kohli was on 97*. pic.twitter.com/y46kC5hNsU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
बता दे की विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 80 रन बनाकर मैदान में मौजूद थे उनके शतक और टीम के जीत के लिए भी रन ही चाहिए थे मगर दूसरे छोर से केएल राहुल ने सिंगल रन लेने से मना कर दिया था उनके बदोलत विराट कोहली ने 97 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है।
KL Rahul said "I denied the single. Virat said it would be bad if you won’t take single, people will think playing for personal milestone but I said we are comfortably winning, you complete your century". pic.twitter.com/32DWR6foF2
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस केएल राहुल की खूब तारीफ करते नजर आए हैं और अंपायर पर भी निशाना साधा जा रहा है वाइड गेंद को अंपायर के द्वारा वाइड नहीं दिया गया था इसको लेकर अंपायर पर भी फैंस कमेंट करने लगे हैं।
The fun moment of the day.
Richard Kettleborough had a cheeky smile when Nasum bowled in leg side while Kohli was on 97*. pic.twitter.com/y46kC5hNsU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
The fun moment of the day.
Richard Kettleborough had a cheeky smile when Nasum bowled in leg side while Kohli was on 97*. pic.twitter.com/y46kC5hNsU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023