Trent Boult claims 200th ODI wicket - BAN Vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बन गए...

BAN Vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बन गए…

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: इस बार का वनडे वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड हासिल हो रहे हैं जो भी मुकाबला होता है उसे मुकाबले में कुछ ना कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड जरूर दर्ज होता है न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला खेला गया था।

इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड की टीम ने लिया है और इनका यह फैसला भी बिल्कुल सही साबित हुआ है इनके खतरनाक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही गेंद पर लिटिल दास को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है इसके बाद बोल्ट ने 37 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बड़ा इतिहास रच दिया है।

Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh
Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh

ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult)ने वनडे करियर में पूरे किए 200 विकेट

Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh

न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया भर में अपनी गेंदबाजी को लेकर मशहूर है कितने भी विस्फोटक बल्लेबाज क्यों ना हो लेकिन इनके गेंद के सामने उनका सोचना जरूर पड़ता है इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलकर एक इतिहास रच दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड की टीम ने ली, अपने पहले ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज लिटन दास को आउट कर पवेलियन का रास्ता भेज दिया।

Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh
Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh

इसके बाद इन्होंने 37वें ओवर के पांचवीं गेंद पर एक बड़ा कारनामा किया है तस्कीन अहमद को आउट कर बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है दुनिया के तीसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपाधि अपने नाम दर्ज किया है।

सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बोल्ट(Trent Boult)

वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बांग्लादेश के खिलाफ बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल किया है ये दुनिया के तीसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh
Trent Boult claims 200th ODI wicket in World Cup showdown against Bangladesh

इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है इन्होंने 102 मैच में 200 विकेट का जादू यात्रा अपने नाम कर चुका है। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 104 मैच में 200 विकेट अपने नाम कर चुका है।

अब तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 107 मैच में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं वहीं इसे पीछे चौथे नंबर पर ब्रेट ली भी मौजूद है इन्होंने 112 मैच में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

Leave a Comment

adplus-dvertising