आगामी 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी 6 टीमो के स्क्वाड का ऐलान हो चूका है. वही, बात करे भारतीय टीम की तो इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड का भी ऐलान बीते दिनों हो चूका है. जिसमे जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर की लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है.

इसी के साथ नए नवेले बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम इंडिया में मौका मिला है. लेकिन आपको बता दे की तिलक वर्मा को इस एशिया कप में जबरदस्ती मौका दिया गया है. वास्तव में तिलक वर्मा इस एशिया कप में मौका पाने के हक़दार नहीं थे. इसी के चलते अब हम आपको बताने वाले है की तिलक नहीं तो कौन वो 3 खिलाड़ी है, जिन्हें तिलक की जगह मौका दिया जाना चाहिये.
मयंक अग्रवाल:-

जी हां, पहला नाम मयंक अग्रवाल है. एक वक्त तक मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के ख़ास बल्लेबाजो में से एक थे. मगर अब लम्बे समय से मयंक अग्रवाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. उनकी जगह अन्य खिलाडियों को मौका दिया जा रहा है. यहाँ तक की कई खिलाडियों को डेब्यू भी कराया गया. लेकिन मयंक की वापसी नहीं हुई. नाही अब एशिया कप के लिए हुई. बताते चले की मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 41.33 की औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने 86 रन बनाए हैं.
संजू सेमसन:-
इस लिस्ट में दुसरा नाम संजू सेमसन का आता है. संजू सेमसन टीम इंडिया का उन खिलाडियों में से एक है जिन्हें खेलने के बहुत कम मौके मिले है और किसी भी बड़े टूर्नामेंट में खेलने का एक भी बार मौका नहीं मिला है. अब एशिया कप 2023 के लिए भी इन्हें बैकअप के तौर पर रखा गया है. जबकि इनका वनडे में काफी अच्छा रिकॉर्ड है. इन्होने 13 वनडे मैच में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. वही, सूर्यकुमार यादव को टीम के अंदर रखा गया है, जबकि उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है. तिलक वर्मा को अंदर रखा गया है, जबकि उन्हें हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया है.
यशस्वी जायसवाल:-
इस लिस्ट में आखरी नाम यशस्वी जायसवाल का आता है, इस एशिया कप के लिए तिलक की जगह यशस्वी जायसवाल को चुनना सही होता. यशस्वी जायसावल ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 88.67 की औसत के साथ 266 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 33 की औसत के साथ 132 रनों को अपने नाम किया है.