आईपीएल 2023: टॉप 3 इंडियन प्लेयर जो Prasidh Krishna की जगह राजस्थान रॉयल्स में बना सकते है अपनी जगह

आईपीएल 2023: टॉप 3 इंडियन प्लेयर जो Prasidh Krishna की जगह राजस्थान रॉयल्स में बना सकते है अपनी जगह

Photo of author

आईपीएल के 16 वें सीजन की आगाज 31 मार्च को पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिडंत के साथ होगा. वही, इस सीजन में पिछले साल की रनर अप टीम रही राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी. लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज Prasidh Krishna अपनी चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बहार हो गये है.

ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स टीम के फैंस के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल है की टीम में Prasidh Krishna की जगह कौन लेगा? क्योकि पिछले साल Prasidh Krishna राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे बड़े विनर बनकर उभरे थे. इन्होने 17 मैचों में 19 विकेट झटके थे और टीम को फाइनल तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. तो चलिए जानते है इनकी जगह कौन ले सकता है?

1. संदीप शर्मा:-

IPL 2023

संदीप शर्मा, मध्यम तेज गति के गेंदबाज अब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम में मौका मिल सकता है. हालंकि, संदीप शर्मा के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन कुछ खास नहीं रहे, लेकिन इन्हें आईपीएल का काफी अनुभव है. वही, इन्होने हाल ही में घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. इन्होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 मैचों में 10 विकेट लिए और विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैचों में 13 विकेट लिए है, ऐसे में अब इन्हें मौका मिल सकता है.

2. अंकित राजपूत:-

अंकित राजपूत, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते है. इन्होने साल 2013 से 2020 तक आईपीएल के 29 मैच खेले है और उनमे 24 विकेट अपने नाम किये है. वही, अब चूँकि ये घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है, ऐसे में इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम इन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलने का मौका दे सकती है.

3. विजयकुमार वैशाक:-

विजयकुमार वैशाक, कर्नाटक राज्य से ताल्लुक रखते है. इन्होने पिछले SMAT सीज़न में, 8 मैचों में 6.31 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए, और 14 T20 मैचों में कुल मिलाकर 22 विकेट झटके. इसी को देखते हुए अब राजस्थान रॉयल्स इन्हें भी आईपीएल में खेलने का मौका दे सकती है.

Leave a Comment