आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं। इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में खेले गए इन मुकाबलों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 10 रन स्कोरर्स और विकेट लेने वालों में भारत के 5 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
बल्लेबाजी में पाक का ये खिलाडी टॉप
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप 10 में भारत के रोहित शर्मा 217 रन के साथ तीसरे और विराट कोहली 156 रन के साथ दसवें स्थान पर हैं। 248 रन बनाकर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान अभी तक टॉप नंबर 1 हैं। अन्य शीर्ष बल्लेबाजों में डेवन कॉनवे, क्विंटन डि कॉक, कुसल मेंडिस, डेविड मलान, रचिन रवींद्र और जो रूट जैसे नाम शामिल हैं,
टॉप पर जसप्रीत बुमराह
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी में भारत के तीनों स्टार गेंदबाज टॉप 10 में मौजूद हैं। 8 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं, जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा क्रमशः 5 विकेट के साथ 7वें और 6वें स्थान पर हैं। जबकि अन्य गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, हसन अली और शाकिब अल हसन जैसे नाम हैं।
ये सभी खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। आगे चलकर टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में इनका प्रदर्शन काफी अहम होगा। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर रहती है ऐसे में उनका प्रदर्शन करना बेहद महत्वपूर्ण है। रोहित-विराट और बुमराह-जडेजा जैसी जोड़ियां टीम इंडिया को मजबूती प्रदान प्रदान करती हैं।
वहीं, पाकिस्तान को भी रिजवान और बाबर आजम के बल्ले से उम्मीद रहेगी। टूर्नामेंट के आगे के हिस्से में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर
1. मोहम्मद रिजवान – 248 रन 2. डेवन कॉनवे – 229 रन 3. रोहित शर्मा – 217 रन 4. क्विंटन डिकॉक – 209 रन 5. कुसल मेंडिस – 207 रन 6. डाविड मलान – 186 रन 7. रचिन रविंद्र – 183 रन 8. जो रूट – 170 रन 9. एडन मार्करम – 162 रन 10. विराट कोहली – 156 रन
वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर
1. जसप्रीत बुमराह – 8 विकेट 2. मिचेल सैंटनर – 8 विकेट 3. मैट हेनरी – 8 विकेट 4. हसन अली – 7 विकेट 5. दिलशान मधुशंका – 7 विकेट 6. रविंद्र जडेजा – 5 विकेट 7. कुलदीप यादव – 5 विकेट 8. मिचेल स्टार्क – 5 विकेट 9. शाकिब अल हसन – 5 विकेट 10. रीस टॉप्ली – 5 विकेट