साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी -20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था ये मुकाबला रोमाचंक था, आज (24 सितंबर 2007) ही के दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। यहां दोनों टीमों ने 141-141 रन बनाकर मैच टाइ किया था, जिसके बाद विनर का फैसला बॉल आउट से हुआ था। भारत ने तब 3-0 से बॉल आउट जीतकर यह मैच अपने नाम किया।