रविवार को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का पांचवा मैच मुंबई इंडियन्स टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योकि इस मैच में मुंबई इंडियन्स टीम को RCB के हाथो एकतरफा 8 विकेट से हार का सामना पड़ा. अब भले ही इस मैच में MI टीम को एक करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके एक खिलाडी ने इस मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा है, जिन्होंने कल के मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया, जिसके दम पर MI, RCB के सामने एक सम्मानजनक स्कोर रख पाई. ऐसे में अब हर कोई तिलक वर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
बता दे की कल जब MI के बड़े बड़े और महंगे खिलाडी सस्ते में आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब तिलक वर्मा ने अपनी क्लास दिखाई और 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली. तिलक ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 आतिशी छक्के लगाए, वही इनका स्ट्राइक रेट 182. 61 रहा.
Mumbai 20 for 3 in their first match in IPL 2023.
Then 20-year-old, Tilak Varma stands tall & scores a terrific 84* from 46 balls including 9 fours & 4 sixes.
A player to watch out for in the future. pic.twitter.com/1tAnxqVnZC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2023
वही, बता दे की कल का मैच देखने के लिए तिलक वर्मा के माता- पिता भी स्टेडियम में पहुंचे थे. अब उनका एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो तिलक की शानदार बल्लेबाजी देख खुशो से झूमते हुए नजर आ आर हे है. विडियो में देख सकते है की उनकी माँ ताली बजा रही है और पिता MI का झंडा लहरा रहे है.
Happiness says it all!
Tilak’s family loud and proud 💙#OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV9 pic.twitter.com/CquP5RtpP5
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2023