ना जडेजा, ना बेन स्टोक्स और ना गायकवाड़… धोनी के संयास के बाद इस खिलाड़ी को बनाओ CSK का कप्तान, वसीम अकरम ने अपने ब्यान से मचाई सनसनी – Cricket Reader

ना जडेजा, ना बेन स्टोक्स और ना गायकवाड़… धोनी के संयास के बाद इस खिलाड़ी को बनाओ CSK का कप्तान, वसीम अकरम ने अपने ब्यान से मचाई सनसनी

Photo of author

आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है, और प्ले ऑफ की रेस में टॉप 4 में अपना स्थान बनाये हुए है. लेकिन इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए निराशा की बात ये है की महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के ख़त्म होने के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले सकते है. लेकिन उससे भी बड़ा सवाल ये है की फिर चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन होगा?

हालंकि, धोनी की तरफ से संयास को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस के मन में डर बना हुआ है की धोनी के बाद CSK की कप्तानी कौन करेगा? अब इसी मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक बड़ा ब्यान सामने आया है, जिसमे उन्होंने CSK की कप्तानी के लिए अगला नाम सुझाया है.

वसीम अकरम ने अपने ब्यान में कहा-

चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी के बाद अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान बनाना चाहिए. रहाणे शानदार फॉर्म में हैं और वो कप्तान बनने के लिए परफेक्ट हैं. अकरम ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को ब्यान देते हुए कहा, चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को ट्राई कर लिया है और देखा है की  उनके प्रदर्शन पर कप्तानी का असर पड़ रहा है. ऐसे में मुझे लगता है कि रहाणे बेस्ट ऑप्शन है, उनके अलावा कोई और नहीं है.

वसीम अकरम ने आगे अपने ब्यान में कहा,  वो लोकल प्लेयर हैं और लोकल ही शानदार प्रदर्शन करते है. जबकि विदेशी खिलाड़ी अच्छे से लीड नहीं कर पाते. इसके आगे अकरम कहते है की चेन्नई के अपने प्लान्स हैं और टीम एक होकर सारे फैसले लेती है. फ्लेमिंग को हर खिलाड़ी के बारे में पता है और वो टीम के कल्चर को भी अच्छे से समझते हैं.’

बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में अभी तक 9 मैच खेले है, जिनमे से 5 मैच में जीत दर्ज की है और इसी के साथ 10 अंक और +0.329 के NNR से अंक तालिका ने नंबर 4 पर बने हुए है.

Leave a Comment