धोनी या कोहली नहीं, IPL से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ये खिलाड़ी है सबसे आगे, नाम जानकर लगेगा 440 Volts का झटका

धोनी या कोहली नहीं, IPL से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ये खिलाड़ी है सबसे आगे, नाम जानकर लगेगा 440 Volts का झटका

Photo of author

जगजाहिर है की आज की डेट में आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र क्रिकेट लीग है, इस लीग की मदद से दुनियाभर के युवा खिलाडियों ने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग नाम कमाया है और साथ ही मोटी कमाई भी की है. इसी के चलते आज हम आपको उन 5 भारतीय खिलाडियों के बार में बताने वाले है, जिन्होंने इस आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई की है.

आपको जानकर हैरानी होगी की, इन 5 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में टॉप पर विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. तो चलिए जानते है अभी तक इस आईपीएल से किसने कितने कमाए?

1. रोहित शर्मा:-

रोहित शर्मा की बात करे तो ये आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर है. इन्होने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार ट्रॉफी जीताई है. वही, ये आईपीएल से कमाई करने के मामले में भी टॉप पर है. इन्होने आईपीएल से अभी तक कुल 178.6 करोड़ की कमाई की है. बता दे की साल 2008 के सीजन में इन्हें मात्र 3 करोड़ मिले थे, लेकिन मौजूदा समय में 16 करोड़ रूपये मिलते है.

2. महेंद्र सिंह धोनी:-

साल 2008 में जब आईपीएल का उद्घाटन सीजन खेला गया था, उस साल महेंद्र सिंह धोनी को सबसे ज्यादा 6 करोड़ सेलरी मिलती थी. वही, अब CSK इन्हें 12 करोड़ रूपये देती है. हालाँकि, 2018 से लेकर 2021 तक इन्हें 15 करोड़ की सेलरी भी मिली है. खैर, आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से अब तक 176.84 करोड़ की कमाई कर चुके है और इस लिस्ट में नंबर 2 पर आते है.

3. विराट कोहली:-

सबसे जानते है की विराट कोहली की फेवरेट बैटिंग पोजीशन नंबर 3 है. वही, इस सूची में भी इनकी पोजीशन नंबर 3 है. बता दे की इन्हें उद्घाटन सीजन में 12 लाख की सेलरी मिली थी, लेकिन अब RCB इन्हें 15 करोड़ देती है. हालाँकि, 2018 से 2021 तक इन्हें 17 करोड़ सेलरी मिली है. लेकिन इनकी अभी तक की कुल कमाई की बात करे तो इन्होने आईपीएल से 173.2 करोड़ रूपये कमाए है.

4. सुरेश रैना:-

सुरेश रैना भी आईपीएल इतिहास के एक बड़े और स्टार खिलाड़ी रहे है. इन्होने साल 2008 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला है. बात कमाई की करे तो साल 2008 में इन्हें 2.6 करोड़ सेलरी मिली थी और आखरी बार 2021 में 11 करोड़ सेलरी मिली. इनकी अधिकतम सेलरी 12. 5 करोड़ 2017 में रही. वही, इन्होने साल 2021 तक आईपीएल से कुल 110.74 करोड़ की कमाई की है.

5. रवींद्र जडेजा:-

इस लिस्ट में अंतिम और पांचवा नाम रवींद्र जडेजा का आता है. बता दे की आईपीएल के उद्घाटन सीजन में इन्हें 12 लाख की सेलरी मिली थी, लेकिन अब 2022 से 16 करोड़ रूपये की सेलरी मिल रही है. ये अब तक आईपीएल से 109.01 करोड़ रूपये की कमाई कर चुके है.

Leave a Comment

adplus-dvertising