इस समय भारत में आईपीएल की धूम मची है, सभी 10 टीमों के खिलाडी इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहे है. लेकिन इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का एक दिग्गज खिलाडी अपनी टीम पर ही बोझ बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी को बार मौका दिया जा रहा है, लेकिन ये उन मौको को बर्बाद कर रहा है. ऐसे में अब RCB टीम इस खिलाड़ी को पूरी तरह बाहर बैठा सकती है.
बता दे की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये खिलाडी आईपीएल 2022 में टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर बनकर उभरा था, और इसने मैच फिनिशर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना ली थी. यहाँ तक की इसके बाद इस खिलाडी को ICC टी -20 वर्ल्डकप 2022 में भी खेलने का मौका मिला था. लेकिन अब आईपीएल 2023 में अभी तक ये खिलाडी फ्लॉप साबित हुआ है.
5 मैचो में बन सके 38 रन:-
जी हां, ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक है. आईपीएल के इस सीजन में दिनेश कार्तिक का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी के संन्यास लेने की मांग भी उठने लगी है. बता दे की दिनेश कार्तिक इस आईपीएल 2023 में अभी तक 5 मैचो में मात्र 38 रन ही बना सके है. इनमे से दो मैच में वो जीरो पर आउट हुए है.
दिनेश कार्तिक का कैरियर:-
कार्तिक ने साल 2004 में वनडे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने टेस्ट पदार्पण भी किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इस फॉर्मेट का अपना पहला मैच खेला. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 2006 में डेब्यू किया था. महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद उन्हें मौके कम मिले लेकिन सेलेक्टर्स ने उन पर 2022 तक भरोसा जताए रखा. वह पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं.