VIDEO: हेलमेट उतारा, साथी खिलाड़ी को लगाया गले... और फिर गर्लफ्रेंड को दिया फ्लाइंग KISS, तूफानी शतक जड़ने के बाद Harry brook ने यूँ मनाया जश्न

VIDEO: हेलमेट उतारा, साथी खिलाड़ी को लगाया गले… और फिर गर्लफ्रेंड को दिया फ्लाइंग KISS, तूफानी शतक जड़ने के बाद Harry brook ने यूँ मनाया जश्न

Photo of author

पिछले 3 मैचो से लगातार फ्लॉप हो रहे धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आखिरकार IPL 2023 में कमाल कर दिया है. उन्होंने बीते शुक्रवार को इस आईपीएल 2023 का पहला शतक जमा दिया है. इसी के साथ इस आईपीएल 2023 का पहला शतक उनके नाम हो गया है. इतना ही नहीं अब हैरी ब्रूक SRH के की तरफ से शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये है. उनसे पहले डेविड वार्नर और जोनी बैयरस्टो SRH के लिए शतक लगा चुके है.

बता दे की शुक्रवार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये इस आईपीएल 2023 के 19 वें मैच में कोलकाता टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन हैरी ब्रूक के कारण KKR का ये फैसला उन्ही पर भारी पड़ गया. मैच की पहली गेंद से ही हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कुल 55 गेंदों का सामना कर 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.

इन्होने अपनी इस पारी में कुल 12 चौके और 3 आतिशी छक्के जड़े. वही इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 181.82 रहा. अब जहाँ एक तरफ सभी फैंस हैरी ब्रूक के इस प्रदर्शन से बेहद खुश है और उनकी जमकर तारीफ कर रहे है तो वही दूसरी तरफ शतक बनाने के बाद उनके सेलिब्रेशन का एक विडियो अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस विडियो में आप देख सकते है की जब हैरी ब्रूक अपना शतक पूरा कर लेते है, उसके बाद वो हाथ उपर उठाकर सभी का धन्यवाद करते है. इसके बाद साथी खिलाडी को गले लगाते है. वो हवा में बल्ला लहरा कर डगआउट की तरफ बैठे हुए अपने कप्तान और टीम मैनेजमेंट का अभिवादन करते है. वहीं टीम स्टेडियम में मौजूद उनकी गर्लफ्रेंड भी बेहद खुश होती है.

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1646908683690053632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646908683690053632%7Ctwgr%5Ea95519c23cb4881fc47d65e48079f2cd9f46ad8b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fharry-brook-celebrates-his-century-in-a-special-way-watch-video%2F

https://twitter.com/TheWildFllower/status/1646919936202375168

 

Leave a Comment