ICC Cricket World Cup: 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच वन डे वर्ल्ड कप खेला जा रहा था यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन काफी लाजवाब देखने को मिला।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज को काफी परेशान किया, अफगानिस्तान टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी संभाल कर मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने जाल में आखिरकार फसा ही लिया।
अफगानिस्तान बल्लेबाज को फसाया बुमराह(Jaspreet Bumrah)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में लोग इनको जानते हैं तेज गेंदबाजी को लेकर काफी मशहूर है 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज को बुरी तरह से धूल चटाया है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन लेकर चार अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन का मुंह दिखा दिया है इन्होंने सबसे पहले इब्राहिम जादरान को आउट किया है उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद नबी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
अफगानिस्तान बल्लेबाज को आउट कर मनाया बर्थडे जश्न हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)
11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा था यह मुकाबले भारतीय टीम के लिए काफी शानदार मुकाबला था क्योंकि आज के दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का 30वां जन्मदिन है।
अपने जन्मदिन पर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को बहुत बड़ी उपलब्धियां दी है इन्होंने बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी करते हुए दो अफगानिस्तान बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है जन्मदिन के मौके पर इन्होंने भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाने का काम किया है।
https://twitter.com/tweetsdevil18/status/1712068992276496847
हार्दिक पांड्या बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी कर रहे थे उनके गेंद पर गुरबाज ने एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए गुरुवार छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य था की बाउंड्री लाइन पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मौजूद थे इन्होंने एक खतरनाक कैच पड़कर गुरबाज को पवेलियन भेज दिया।
हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर शार्दुल ठाकुर ने गिफ्ट के रूप में यह कैच लिया और हार्दिक पांड्या भी अपने जन्मदिन के मौके पर दो अफगानिस्तान बल्लेबाज को आउट किया उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का दिन था साथ ही इन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बर्थडे का सेलिब्रेशन भी किया।