VIDEO: ईशांत को गले लगाकर वार्नर ने किया KISS, तो डग आउट में रिंकी पोंटिंग सरफराज को गले लगाकर हुए भावुक, GT को मात देने के बाद DC ने यूँ मनाया जीत का जश्न

Photo of author

आईपीएल 2023 में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल 2023 के 44 वें मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को करारी मात दे दी है. बता दे की मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये इस मैच DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए GT को मात्र 130 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन हार्दिक की GT इस मैच में 130 रन के स्कोर को चेज नहीं कर पाई, हालाँकि, GT 200+ के स्कोर को चेज करने का दम रखती है, लेकिन इस मैच में GT 130 रन को भी चेज नहीं कर पाई और महज 5 रन से हार गई.

वही, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली की इस जीत के सबसे बड़े हीरो ईशांत शर्मा रहे है, जिन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर में 23 रन खर्च करके 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये है. वही, अब दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत का एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस विडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स जीतती है तब टीम के कप्तान डेविड वार्नर उछलकर इशांत शर्मा की गोद में बैठ जाते है और उन्हें KISS करते है और उसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी भी उसने आकर लिपट जाते है. इसके अलावा डग आउट में बैठे रिंकी पोंटिंग सरफराज खान को गले लगाकर भावुक हो जाते है, साथ ही सौरव गांगुली भी जीत को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए.

वही, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कैंप में मातम पसरा हुआ नजर आया. वैसे आपको बता दे की DC की इस जीत का श्रेय इशांत शर्मा को जाता है, जिन्होंने आखरी 20 वें ओवर में कमाल का प्रदर्शन किया और GT के जबड़े से जीत छिनी. दरअसल, GT को आखरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिये थे तब इशांत शर्मा ने मात्र 6 रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया.

Leave a Comment