बीच IPL में छीनी कप्तानी, फिर बेआबरू कर टीम से भी निकाला बाहर...अब हैदराबाद को हराकर डेविड वार्नर ने यूँ लिया इन्तेकाम, शेर की तरह लगाई दहाड़ वायरल हुआ विडियो

बीच IPL में छीनी कप्तानी, फिर बेआबरू कर टीम से भी निकाला बाहर…अब हैदराबाद को हराकर डेविड वार्नर ने यूँ लिया इन्तेकाम, शेर की तरह लगाई दहाड़ वायरल हुआ विडियो

Photo of author

सोमवार को आईपीएल 2023 का 34 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया जोकि दिल्ली के फैंस के लिए बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. क्योकि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्ही के घर में 7 रन से करारी मात दी और इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. वही, हैदराबाद टीम को इस आईपीएल की पांचवी हार का सामना करना पड़ा.

अब जैसे ही डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को जीता वैसे ही कप्तान डेविड वार्नर शानदार तरीके से जीत का जश्न मनाया जिका विडियो अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में आप देख सकते है की पवेलियन में बैठे वार्नर खुश होकर तेजी से झलांग लगाते है और चिल्लाकर जीत का जश्न मनाते है. वही, सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कैंप में निराशा छा जाती है.

बीच आईपीएल में छीन ली थी कप्तानी:-

बता दे की साल 2021 में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, तब उस साल सीजन की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद की हालात खराब हो गई थी. ऐसे में SRH ने बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया था और बीच टूर्नामेंट में ही केन विलियमसन को कप्तान बना दिया था. यहाँ तक प्लेइंग 11 से भी बहार कर दिया और फिर आईपीएल 2022 के लिए भी रिटेन नहीं किया. ऐसे में डेविड की इस जीत को हैदराबाद टीम से एक बदले के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली ने जताया भरोसा:-

हालाँकि, साल 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में ही आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. लेकिन अब इनके बीच संबंध ठीक नहीं है. बता दे की साल 2021 के सीजन को छोड़कर वार्नर ने SRH के लिए हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाये थे. खैर, साल 2022 में हुई मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह वार्नर की घरवापसी थी क्योंकि दिल्ली की पुरानी फ्रैंचाइजी डेयरडेविल्स की ओर से वह पहले भी खेल चुके हैं. लेकिन इस साल ऋषभ पंत के एक्सीडेंट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा 16वें सीजन के लिए उन्हें दिल्ली की कप्तानी सौंपी.

Leave a Comment