1, 1, W, 0,1, 0.. जीत की दहलीज पर थी SRH, नितीश राणा के इस सूरमा ने आखिरी ओवर में कर दिया चमत्कार, कभी झेलने पड़े तानें, खाईं गालियां…

Photo of author

ब्रहस्पतिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 47 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के सबसे बड़े हीरो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. दरअसल, इस मैच में जब SRH को आखरी एक ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, तब वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर KKR टीम को हारा हुआ मैच जीताने का कारनामा किया.

अब चारो तरफ वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ हो रही है. नहीं तो एक वक्त ऐसा था जब इस खिलाड़ी को खूब ताने झेलने पड़े, लोगो से गालियाँ खाने को मिली. यहाँ तक टीम इंडिया से भी पत्ता साफ हो गया और वापसी की उम्मीद भी ना के बराबर हो गई थी. लेकिन अब ब्रहस्पतिवार की रात वरुण चक्रवर्ती ने दिखा दिया की वो डेथ ओवर के सबसे बड़े गेंदबाज है.

बता दे की इस मैच में जब SRH को आखरी 20 वें ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. तब वरुण चक्रवर्ती ने शानदार ओवर डाला. इन्होने ओवर की पहली गेंद पर 1 रन दिया, दूसरी पर 1 रन और तीसरी गेंद पर 17 बॉल में 21 रन बनाकर खेल रहे अब्दुल समद को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद डॉट बॉल डाली, ओवर की 5 वीं गेंद पर 1 रन दिया और आखरी बॉल भी डॉट डाली. इस तरह वरुण चक्रवर्ती ने आखरी ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया और KKR को हारा हुआ मैच जीता दिया.

अब यदि इस ओवर में SRH का बल्लेबाज एक बड़ा शॉट खेल देता तो KKR की जान हलक में आ जाती और फील्डर्स भी जुआँ गेर देते और आखरी में जीत का ताज SRH के सर होता. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर ऐसा नहीं होने दिया. खैर, मैच ख़त्म होने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने ब्यान में कहा-

‘मेरी हार्ट बीट 200 के पार चली गई थी, लेकिन मेरा प्लान उन्हें मैदान के लंबे हिस्से की ओर चैलेंज करना करना था. क्योकि गेंद बहुत ज्यादा फिसल रही थी. ऐसे में मेरे लिए बेस्ट था कि मैं मैदान के लंबे हिस्से की ओर उन्हें फंसाऊं. मेरे दिमाग में बस यही एक चीज थी. मेरे पहले ओवर में 12 रन आए. और मार्करम ने कुछ बेहतरीन शॉट्स मारे. ये गेम तो ऐसे ही चलता है.’

Leave a Comment