एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो गये है, इसमें पहला मुकाबला कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, वही अब इसका दूसरा मैच 9 सितम्बर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा. इसके बाद 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जोकि पाकिस्तान के लिए एक बहुत बुरी खबर है.
खबर ये है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह बुरी तरह चोटिल हो गये है. अब इस खबर से जहाँ भारतीय फैंस काफी खुश है तो वही पाकिस्तानी फैंस निराश है. क्योकि माना जा रहा है की अब नसीम शाह भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. अब यदि ऐसा हुआ तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत होगी. क्योकि नसीम के बाहर जाने से पाकिस्तान का पेस अटैक काफी हद तक प्रभावित होगा, जिसका फायेदा टीम इंडिया उठा सकती है.
फिटनेस से कोई समझौता नहीं करना चाहेगी पाकिस्तान टीम:-
बता दे की 6 सितम्बर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले में नसीम शाह फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि मैच के 11वें ओवर में वो फील्ड पर वापस भी आये और उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन पाकिस्तान टीम आगामी वर्ल्डकप को देखते हुए अपने खिलाडियों की फिटनेस से कोई समझौता नहीं करना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नसीम शाह को टीम मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है.
— rajendra tikyani (@Rspt1503) September 6, 2023
यदि ऐसा हुआ तो ये टीम इंडिया के लिए कही न कही ख़ुशी की बात होगी. लेकिन हां, पाकिस्तान टीम इनकी जगह भारत के खिलाफ मोहम्मद वसीम को मौका दिया जा सकता है. वैसे, नसीम की इंजरी को लेकर पीसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड:-
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी