चीयरलीडर पर दिल हार बैठा था K.L Rahul की टीम का ये विस्फोटक बल्लेबाज, देखे वाइफ के साथ खुबसुरत तस्वीरें – Cricket Reader

चीयरलीडर पर दिल हार बैठा था K.L Rahul की टीम का ये विस्फोटक बल्लेबाज, देखे वाइफ के साथ खुबसुरत तस्वीरें

Photo of author

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है, इस आईपीएल में दुनियाभर के कई विदेशी खिलाड़ी अपने शानदार खेल का जलवा बिखेर रहे है, इन्ही में से एक K.L Rahul की टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक है. जोकि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.

 

इन्होने अपने देश के लिए और आईपीएल में कई बड़ी और यादगार पारियाँ खेली है. लेकिन आज हम आपको क्विंटन डी कॉक की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले है, खासकर इनकी लव लाइफ के बारे में आपको बताने वाले है. तो चलिए जानते है.

सबसे पहले आपको बता दे की क्विंटन डी कॉक की वाइफ का नाम साशा हार्ले है, जोकि दिखने में बेहद खुबसुरत है. साशा हार्ले खूबसूरती के मामले में कई बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती है. वही, इनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.

बताया जाता है की जब साल 2012 में डी कॉक आईपीएल खेल रहे थे, तब मुंबई के खिलाफ एक मैच में इनकी पहली मुलाकात साशा हार्ले हुई थी, तब साशा हार्ले पेशे से एक चीयरलीडर थी. लेकिन उसी वक्त क्विंटन डी कॉक हार्ले की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे थे. बाद में सोशल मिडिया के जरिये इनकी बातचीत शुरू हुई.

इसके बाद में डेटिंग और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुई और इसी दौरान इन दोनों के बीच प्यार का अंकुर फूटने लगे. इसके बाद साल 2016 में इन्होने शादी कर ली. अब इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम Kiara है.

Leave a Comment