जसप्रीत बुमराह. वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े तेज गेंदबाज है. लेकिन ये पिछले काफी लम्बे समय से अपनी चोट की समस्या से जूझ रहे है. हालाँकि, इन्होने पिछले साल ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलने के बाद ही फिर से चोटिल हो गये थे. जिसके बाद ये अभी तक टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे है. ये अपनी चोट की वजह से ना तो टी-20 वर्ल्डकप 2022 खेल पाए और नाही एशिया कप 2022 खेल पाए. जिसका खिमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.
इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह अपनी चोट की वजह से आईपीएल 2023 भी नहीं खेल पाए और आईपीएल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए भी इन्हें नहीं चुना गया. वही, अब ऐसा माना जा रहा है की जसप्रीत बुमराह आगामी वनडे वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकते है. जी हां, इसके खबर के बाद भारतीय क्रिकेट में सनीसनी मच गई है. इसी के चलते अब हम आपको उस गेंदबाज के बारे में आपको बताने वाले है, जोकि वर्ल्डकप में बुमराह की जगह पर कब्ज़ा कर सकता है.
140 की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में है माहिर:-
ये गेंदबाज भी अपनी तेज तरार्र गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, और ये गेंद को स्विंग कराना भी अच्छे से जानता है. इस खिलाड़ी के पास कातिलाना गेंदबाजी करने की क्षमता है, जो वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया के काम आ सकती है. ये गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और इसका नाम कुछ और नहीं बल्कि दीपक चाहर है. जोकि आगामी वर्ल्डकप में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते है.
कमाल कर देगी ये तिकड़ी:-
क्योकि दीपक चाहर पॉवर प्ले के साथ डेथ ओवर में भी विकेट निकालना जानते है और ऐसा इन्होने कई बार करके दिखाया है. इसका अलावा दीपक चाहर बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती प्रदान करते है. लेकिन बाद गेंदबाजी की हो तो दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ मिलकर कमाल कर सकते हैं. चाहर-सिराज- शमी की तिकड़ी दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है. बता दे की चाहर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल में 16 विकेट अपने नाम किए हैं.