इस बार सूर्यकुमार यादव बनाएगा भारत को वर्ल्ड चैंपियन….इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Photo of author

इस समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत में IPL का उत्सव चल रहा है, इस IPL में रोजाना मजेदार और शानदार मैच देखने को मिल रहे है और इन मैचो को लेकर कई तरह की चर्चाये भी चल रही है. इसी बीच आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर भी चर्चा काफी तेज है.

क्रिकेट के तमाम दिग्गज आईपीएल में खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की बाते कर रहे है. इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाडी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. इस दिग्गज का कहना है की इस बार सूर्यकुमार यादव अकेले दम पर भारत को वनडे वर्ल्डकप जीता सकते है.

टी -20 क्रिकेट में मचाई थी धूम:-

बता दे की इस बार वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में ही होने वाला है. ये साल 2011 के बाद दूसरा मौका है जब वर्ल्डकप भारत में होगा. ऐसे में अब सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर टिकी हुई है. क्योकि पिछले साल सूर्यकुमार ने टी -20 क्रिकेट में इन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचा दी थी.

इसी सब को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के महान कप्तानों में शुमार रिंकी पोंटिंग ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा की वो भारत को वर्ल्डकप जीता सकते है. बता दे की पिछले सूर्या ने टी -20 क्रिकेट में तो काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो अभी तक वनडे में फ्लॉप साबित हुए है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उतार चढ़ाव आते है:-

इसको देखते हुए रिंकी पोंटिंग ने अपने हाल ही के एक ब्यान में कहा, बिलकुल, हर कोई अपने जीवन में इस दौर से गुजरता है. मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा की बल्लेबाज लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुआ हो. लेकिन देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उतार चढ़ाव हर किसी के जीवन में आते है. 

रिंकी पोंटिंग ने आगे कहा, पिछले साल सभी ने देखा की सूर्यकुमार यादव व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्या कर सकते है. इसलिए टीम को उनके साथ जाना चाहिये. वो एक मैच विनर खिलाडी है. यदि वो फॉर्म में रहे तो वो अपनी टीम के लिए वर्ल्डकप जीत सकते है. 

Leave a Comment

adplus-dvertising