आईपीएल 2023 का टूर्नामेंट जारी है, इस टूर्नामेंट में सभी 10 टीमें अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसमें कुछ टीमें मैच जीत रही है तो कुछ टीमों को हार का सामना करना पड़ा रहा है. इस सब के बीच खिलाडियों के चोटिल होने और उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला भी जारी है.
इसी के चलते आपको बता दे की अब KKR टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो गये है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब वो अपनी पीठ की सर्जरी करवाने के लिए विदेश जा रहे है. इस वजह से उन्होंने आईपीएल के इस टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है.
7 जून को खेल जाना है WTC:-
अब चूँकि सर्जरी के बाद इन्हें रिकवर करने में 3 से 4 महीने या उससे भी ज्यादा का समय लग सकता है. ऐसे में अब इनका भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जोकि 7 जून से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, उसमे इनका खेलना भी नामुमकिन लग रहा है.
ऐसे में अब जहाँ इस खबर के बाद KKR टीम काफी परेशान है तो वही अब भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें भी काफी हद तक बढ़ चुकी है. क्योकि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के वो खिलाड़ी है जो फंसे हुए मैच को अपने दम पर जीताने की ताकत रखते है. ऐसा ये पहले काई बार कर चुके है. जब टीम का टॉप आर्डर किसी काम नहीं आता तब श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के संकट मोचन बन जाते है.
खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रेयस अय्यर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में चोटिल हो गये थे, जिसके बाद इन्हें चौथे मैच से बाहर बैठा दिया था. उसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे और अब श्रेयस अय्यर लम्बे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले है.