इस समय क्रिकेट के गलियारे में यदि कोई खिलाडी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, तो वो सूर्यकुमार यादव है. सूर्यकुमार यादव, इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है. लोग उनके वनडे क्रिकेट को लेकर तरह तरह की बाते कर रहे है. कुछ लोग उन्हें टीम से बाहर निकाल संजू सेमसन को वनडे टीम में शामिल करने की बात कर रहे है.
इसी के चलते आपको बता दे की सूर्यकुमार यादव ऐसे पहले खिलाडी नहीं है जो लगातार 3 बार गोल्डन डक आउट का शिकार हुए है. सूर्या के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे दो और भी बल्लेबाज हुए है जो 3 बार गोल्डन डक आउट का शिकार हुए है. कमाल की बात ये है की आज इन दोनों बल्लेबाजों का नाम क्रिकेट के इतिहास में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है.
जी हां, ये दोनों बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर है. बता दे की साल 1994 में सचिन तेंदुलकर 3 बार गोल्डन डक आउट का शिकार हुए थे. ये पहले श्रीलंका के खिलाफ और बाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचो में लगातार 3 बार जीरो पर आउट हुए. वही, गौतम गंभीर आईपीएल में 3 बार गोल्डन डक आउट का शिकार हुए.
गौतम गंभीर, साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलते हुए लगातार 3 मैचो में बिना खाता खेले जीरो पर आउट हुए. अब आपको भी इन दोनों दिग्गजों का नाम सुनकर बड़ी हैरानी हुई होगी, लेकिन सच यही है. आज इन दोनों खिलाडियों का नाम क्रिकेट की दुनिया में बड़े शान से लिया जाता है. आज लाखो युवा क्रिकेटर्स इन्हें आपना आदर्श मानते है.
खैर, अब सभी क्रिकेटर्स आईपीएल की तैयारियों में जुट गये है. अब आईपीएल के बाद ही सभी खिलाड़ी सीधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर आएंगे और उसके बाद वनडे वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों में जुट जायेंगे. वही, एशिया कप 2023 भी खेलेंगे.