आईपीएल के 16 वें सीजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है. सभी 10 फ्रैंचाइज़ी इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए अभी से ही मेहनत कर रही है. इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों ने भी ट्रेनिंग सेण्टर में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है की जसप्रीत बुमराह, जोकि मुंबई इंडियन टीम के सबसे बड़े तेज गेंदबाज है वो इस बार आईपीएल भी नहीं खेल पायेंगे.
जी हां, इस खबर के बाद मुंबई इंडियन टीम की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ चुकी है. वही, आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह के अलावा भी ऐसे 5 खिलाड़ी और है जो आईपीएल 2023 नहीं खेल पायेंगे. इस समय इन पांचो खिलाडियों के आईपीएल 2023 के खेलने पर संसय बना हुआ है. चलिए जानते है इनके बारे में..
1. ऋषभ पन्त:-
जी हां, इस लिस्ट में ऋषभ पन्त का नाम सबसे ऊपर है. ये बात सभी लोग जानते है की ऋषभ पन्त का पिछले साल एक्सीडेंट हो गया था जिसमे वो काफी ज्यादा चोटिल हो गये थे. हालाँकि, अब पन्त की तबियत काफी ठीक है लेकिन वो अभी भी आईपीएल नहीं खेल सकते है. उन्हें अभी 4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते है.
2. स्टीव स्मिथ:-
स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है. इन दिनों भारत वो भारत के खिलाड़ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे है. वही, ये अब आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. बता दे की इन्होने बीजी शेड्यूल के मद्देनजर नीलामी में ही अपना नाम नहीं दिया था.
3. एलेक्स हेल्स:-
एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाडी है. ये भी आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. बता दे की इन्होने टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका थी. लेकिन अब इन्होने भी आईपीएल से दूरी बना ली है.
4. मिचेल स्टार्क:-
मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है. ये भी इस बार आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. बता दे की इन्होने नीलामी से ठीक पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. इन्होने भी बीजी शेड्यूल का हवाला दिया था.
5.पैट कमिंस:-
पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान है. ये भी इन दिनों अपने घर चल रही प्रॉब्लम से काफी परेशान है. इन्हें दिल्ली टेस्ट मैच के ठीक बाद अपने घर जाना पड़ा था. वही, अब ये आईपीएल 2023 में भी नजर नहीं आने वाले है.