आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है, इसका उद्घाटन मैच पिछले बार की ट्रॉफी विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. वही, आपको बता दे की इस मैच के शुरू होने से पहले हर साल की तरह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमे फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ परफॉर्म करती हुई नजर आएँगी.
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म जगत की 5 बड़ी हस्तियाँ परफॉर्म करेंगी. ये 5 बड़ी हस्तियाँ कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया होंगी. खबर के मुताबिक इस ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यानि 1 घंटा होगा.
इस 1 घंटे में जहाँ अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू चारो तरफ बिखेरेंगे तो वही रश्मिका, तमन्ना और कैटरीना अपने ठुमको का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ भी अपने शानदार डांस से महफ़िल लूटेंगे.
Katrina Kaif, Tiger Shroff, Arijit Singh, Rashmika Mandanna and Tamannah Bhatia likely to perform in IPL 2023 opening ceremony. (Reported by TOI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2023
बता दे की पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स टीम पूरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसका सबसे बड़ा कारण कप्तानी था. साल 2022 में धोनी ने अचानक से रविन्द्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंप दी थी. हालंकि, टूर्नामेंट के बीच में धोनी ने कप्तानी वापस से अपने हाथो में ले ली थी. लेकिन उस वक्त तक टीम की नैय्या डूब चुकी थी. खैर, अब देखना होगा की इस साल धोनी की कप्तानी में CSK कैसा प्रदर्शन करती है.
वही, इस बार सभी फैंस की निगाहे गुजरात टाइटन्स के प्रदर्शन पर भी होंगी. गुजरात टाइटन्स टीम ने पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया था और पहली बार में ही ट्रॉफी जीत ली थी, वो भी नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में. ऐसे में अब सभी की निगाहें GT पर भी विशेष रूप से होगी.