12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन आपको बता दे की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 3 धाकड़ खिलाडियों को खेलने का एक भी मौका नहीं मिलेगा. ये तीनों खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आयेंगे. तो चलिए जानते है इनके बारे में..
जयदेव उनादकट:-
जयदेव उनादकट, भारतीय क्रिकेट टीम के काफी पुराने खिलाड़ी है. इन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इन्हें फाइनल प्लेयिंग 11 में खेलने का मौका नहीं देंगे. क्योकि स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल है. इसके अलाव रोहित शर्मा नवदीप सैनी को मौका दे सकते है.
ऋतुराज गायकवाड:-
ऋतुराज गायकवाड, टीम इंडिया के उभरते हुए सितारों में से एक है. इन्हें पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ऋतुराज गायकवाड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका नही देंगे. जबकि पिछले कुछ समय में घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड का अच्छा प्रदर्शन रहा है. कप्तान रोहित शर्मा गायकवाड को छोड़ यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ जायेंगे.
अक्षर पटेल:-
आज के समय में अक्षर पटेल टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर है. इन्होने भी पिछले कुछ समय में अपनी घातक गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करके दिखाया है. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्हें भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. क्योकि टीम इंडिया के स्क्वाड में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे घातक स्पिनर्स हैं. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शानदार बल्लेबाज भी है. ऐसे में अक्षर पटेल सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आयेंगे.