फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत और विंडीज के बीच 3 मैचो की वनडे और 5 मैचो की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस तरह भारत का ये दौरा 13 अगस्त तक चलेगा. उसके बाद टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा करेगा.
भारत का ये आयरलैंड 18 अगस्त से शुरू होगा. वही, अब आपको बता दे की इस आयरलैंड दौरे को लेकर BCCI की तरफ से एक चौका देना वाला अपडेट सामने आया है. जिसमे कहा जा रहा है की इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 उम्रदराज खिलाडियों की वापसी हो सकती है. इसमें से एक विराट कोहली का दुश्मन भी बताया जा रहा है. तो चलिए जानते है इनके बारे में..
हार्दिक को मिलेगी कप्तानी:-
सबसे पहले आपको बता दे की आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचो की टी-20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है. इसके अलावा टीम के स्क्वाड में रिंकू सिंह सहित आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है.
इन तीन खिलाडियों को मिलेगा मौका:-
इसी के साथ जिन 3 उम्रदराज खिलाडियों की वापसी की बात चल रही है वो खिलाड़ी दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला और अमित मिश्रा हो सकते है. क्योकि इस आईपीएल में इन्होने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. बता दे की इन तीनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है और टीम को कई कठिन मैचों से बाहर निकालकर जीत दिलाई है.
लेकिन ये खिलाड़ी लंबे समय से ही टीम से बाहर भी चल रहे हैं. अब इनके आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए इनकी वापसी कराई जा सकती है. बता दे की इस आईपीएल में पियूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट में 22 विकेट के साथ नंबर 4 पर रहे थे. वही, अमित मिश्रा ने भी 7 मैचो में 7 विकेट चटकाए थे.
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया:-
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या(C) , दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, शिवम मावी और उमरान मलिक.