Steve Smith lBW Out : स्टीव स्मिथ के साथ हुई बेईमानी, एलबीडब्ल्यू आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, वीडियो सोशल मीडिया विडियो वायरल

SA Vs AUS: स्टीव स्मिथ के साथ हुई बेईमानी, एलबीडब्ल्यू आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, वीडियो सोशल मीडिया विडियो वायरल

Photo of author

ICC Cricket World Cup: भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रही है इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.
There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.

साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें साउथ अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने फिर से एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली है इससे पहले इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी एक बेहतरीन शतकीय पारी खेल चुके थे लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रन की बेहतरीन पारी खेली।

There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.
There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.

वर्ल्ड चैंपियन टीम पर भारी पड़ गया साउथ अफ्रीका

There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.

311 रन के लक्ष्य को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब रहे इनके तीन विस्फोटक बल्लेबाज मात्र 50 रन पर ही गिर गए थे और काफी बवाल भी हुआ है बताया जाता है कि जैसे ही स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा है एक अलग ही विवाद मैदान में खड़ा हो गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जैसे ही स्टीव स्मिथ के विकेट गिरे ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति काफी खराब हो गई और धीरे-धीरे उनके सभी बल्लेबाज कुछ रन बनाते पवेलियन लौट रहे थे यानी की कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन बना कर ऑल आउट हो गए।

स्टीव स्मिथ(Steve Smith) को एलबीडब्ल्यू आउट देने पर ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल

There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.
There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एचडी में स्मिथ बेहतरीन अंदाज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे इन्होंने 15 गेंद में उन्हें शरण बनाकर मैदान पर खड़े थे लेकिन रबाडा की गेंद उनके पैर में लगी जो की लेग स्टंप से बाहर की ओर जा रही थी।

साउथ अफ्रीका की टीम ने जोर से अपील कि, लेकिन अंपायर को इस पर अपील का कोई प्रभाव नहीं पड़ा और इन्होंने नॉट आउट का करार दिया,तब अफ्रीका की टीम ने रिव्यू लिया इसके बाद रिप्लाई में देखा गया की गेंद स्टंप से टकरा रही थी जिस वजह से थर्ड अंपायर ने इसको आउट घोषित कर दिया

There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.
There was foul play with Steve Smith, there was ruckus in the dressing room as soon as he was out LBW.

थर्ड अंपायर की फैसले को देखकर एसटीडी वेस्ट भी अचंभित रह गए इतना ही नहीं फील्ड अंपायर भी हैरान रह गए इस विकेट के गिरने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम जश्न मनाने लगे तो वही स्मिथ निराश होकर पवेलियन लौटे और ड्रेसिंग रूम में इस विकट को लेकर हलचल मच गई।

 

Leave a Comment

adplus-dvertising