स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, वो इस आईपीएल 2023 में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचा रहे है और अपने फैंस का खूब मनोरंजन करा रहे है. इसी के चलते अब उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 15 वें मैच में भी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद अब सभी की जुंबा पर कोहली का नाम छाया हुआ है.
इस मैच में विराट कोहली ने ओपन करते हुए मात्र 44 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली, इसमें जहाँ इनका स्ट्राइक रेट 138. 64 रहा तो वही विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 आतिशी छक्के लगाये. वही, आपको बता दे की विराट कोहली ने अपनी इस पारी में एक तूफानी छक्का और एक शानदार कवर ड्राइव शॉट भी खेला. जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है और अब इनका विडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
सबसे पहले बात करे छक्के की तो विराट कोहली ने मार्क वुड की 148.9kmph क रफ़्तार से आती हुई गेंद पर एक करारा छक्का जड़ा. जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ. ये छक्का इन्होने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया था. इससे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मार्क वुड को ही एक शानदार चौका भी लगाया, जोकि गेंदबाज के सर से उपर होकर गया.
https://twitter.com/KingKohli_183/status/1645463462825574402
अब बात करे कवर ड्राइव की तो कोहली ने ये शानदार कवर ड्राइव आवेश ख़ान के पारी के दुसरे ओवर में चौथी गेंद पर लगाई. इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ साइड पर डाली थी जिसको कोहली ने कवर्स की ओर खेला और शानदार चौका लगाया. कोहली का ये चौका देखकर LSG के कप्तान केएल राहुल के चेहरे का भी रंग उड़ गया था. वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1645434887678328832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1645434887678328832%7Ctwgr%5E70e2f34d529c5898fd2d4cf16c612989f269c1f1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fkl-rahul-reaction-on-virat-kohli-cover-drive-rcb-vs-lsg-ipl-2023-video-goes-viral%2F