DC vs GT: गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को घर में घुसकर 6 विकेट से चटाई धूल, कप्तान वार्नर की इस ग़लती ने डुबोई DC की लुटिया

Photo of author

मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का सातवां मैच बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या की  गुजरात टाइटन्स ने बाजी मार ली. जी हां, इस मैच को भी गुजरात टाइटन्स ने जीत लिया है. गुजरात ने इस मैच को 11 बॉल रहते 6 विकेट से जीता है.

वही, दिल्ली कैपिटल्स टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बता दे की इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन GT की सधी ही गेंदबाजी के सामने DC के बल्लेबाजो का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. इसमें जहाँ इसमें जहाँ डेविड वार्नर 37 तो सरफराज खान 34 में 30 रन ही बना पाए. इसके बाद अक्षर पटेल भी 22 गेंदों में 36 रन ही बना सके.

लड़खड़ा गई थी GT:-

ऐसे में DC टीम मात्र 162 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई और विपक्षी टीम GT को 163 रन का लक्ष्य दे पाई, जिसे GT ने साईं सुदर्शन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मात्र 18. 1 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया. बता दे की शुरुआत में अनरीच नोर्त्जी की घातक गेंदबाजी के सामने GT लड़खड़ा गई थी.

जहाँ रिद्धिमान साह और शुभमन गिल दोनों ओपनर 14 – 14 रन बनाकर आउट हो गये थे तो वही हार्दिक भी 5 रन बना सके थे. लेकिन एक तरफ से साईं सुदर्शन ने अपना विकेट बचाकर रखा और पहले इनका साथ विजय शंकर ने दिया और बाद में डेविड मिलर ने 16 गेंद में 31 रन का योगदान देकर GT को जीत दिलाई.

वही, बात गेंदबाजी की करे तो इस मैच में GT की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3- 3 विकेट चटकाए और इसके बाद अल्ज़री जोशेफ ने 2 विकेट चटकाए. वही, DC की तरफ से अनरीच नोर्त्जी ने 2 विकेट लिए और खलील अहमद और मिट्चेल मार्श ने 1 -1 विकेट लिया.

Leave a Comment

adplus-dvertising