भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भला कौन नहीं जानता? एक वक्त था जब यशस्वी जायसवाल मुंबई की सडको पर पानीपूरी बेचने का काम करते थे. लेकिन अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में तूफानी शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. जिसके बाद अब चारो तरफ यशस्वी जायसवाल का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. जहाँ एक तरफ फैंस जायसवाल के इस शतक पर तरह तरह की मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे है तो वही क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी भी जायसवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे है.
इसी के चलते आपको बता दे की यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते ही रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने जा रहे है, लेकिन उससे पहले आपको बता दे की यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे है. इस मैच की पहली पारी में अब तक वो 350 गेंदों का सामना कर चुके है, जिसमे वो 14 चौके की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद है. जहाँ वो रोहित शर्मा के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी कर चुके है तो वही विराट कोहली के साथ मिलकर 50 से अधिक रनों की साझेदारी कर चुके है.
वही, अब बात करे रिकॉर्ड की तो यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते ही निम्न रिकॉर्ड बना दिए है-
1. यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते ही टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 17 वें भारतीय बल्लेबाज बन गये है.
2. यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बने है, इनसे पहले ये काम शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर किया था. उसके बाद पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था.
3. यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट डेब्यू मैच में विदेशी जमीन पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने है.
4. यशस्वी ने ये शतक मात्र 21 साल 196 दिन की उम्र में लगाया है. इसी के साथ यशस्वी टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने है. पहले नंबर पर पृथ्वी शॉ है, जिन्होंने 18 साल 329 दिन दिन की उम्र में शतक लगाया था.
5. यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड पहले सौरव गांगुली के नाम था. इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में 131 रन बनाये थे. मगर अब जायसवाल 143 बना चुके है.