RCB टीम का वो खिलाडी जिसने धोनी की तरह रेलवे में की थी ग्रुप D की नौकरी, अब आईपीएल 2023 में मचा रहा धूम

RCB टीम का वो खिलाडी जिसने धोनी की तरह रेलवे में की थी ग्रुप D की नौकरी, अब आईपीएल 2023 में मचा रहा धूम

Photo of author

जगजाहिर है की आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा मंच है जहाँ दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने अपने क्रिकेटर कैरियर को चमकाया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट की मदद से ना केवल ढेर सारा पैसा कमाया बल्कि इसमें शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम भी हासिल किया है, जिसकी वजह से आज वो सब अपनी कामयाबी की बुलंदियों पर है. ऐसी ही कुछ कहानी IPL में RCB टीम के एक स्टार गेंदबाज की है.

बताया जाता है की RCB का ये गेंदबाज भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह भारतीय रेलवे में नौकरी करता था, अंतर ये था की धोनी TT की जॉब करते थे, लेकिन इस खिलाडी को ग्रुप D की जॉब करनी पड़ती थी यानि इस खिलाडी को पटरियों की साफ सफाई, उनकी मरम्मत और भारी भारी रोड उठाने का काम करना पड़ता था. इसके लिए इस खिलाडी को महज 17 से 20 हजार की सेलरी मिलती थी. लेकिन अब IPL ने इसकी किमस्त बदल दी है.

रेलवे में की ग्रुप D की नौकरी:-

अब RCB का ये गेंदबाज करोड़ो की सेलरी लेता है और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि स्पिनर कर्ण शर्मा है. जोकि आईपीएल 2022 से RCB टीम का हिस्सा है, और लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. बता दे की इन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन मज़बूरी में इन्हें रेलवे में नौकरी करनी पड़ी. खैर, साल 2014 में SRH ने इन्हें 3.75 करोड़ रुपए में खरीदकर इनकी किमस्त चमका दी.

ऐसा रहा है क्रिकेट कैरियर:-

इन्हें सबसे पहले साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए में ख़रीदा था. इसके बाद ये SRH, CSK और MI टीम का भी हिस्सा रह चुके है. वही, बात इनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की करे तो इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर फ्लॉप रहा है.

इन्हें साल 2014 में 1 टेस्ट मैच खेला जिसमे 4 विकेट लिए. 2 वनडे मैच खेले,जिनमे कोई भी विकेट नहीं लिया और 1 टी 20 मैच खेला, जिसमे मात्र 1 विकेट लिया. इसके बाद आईपीएल में इन्होने अभी तक 69 मैच खेले है, जिनमे 61 मैच खेले है.

Leave a Comment