MI के 22 साल के लड़के का आईपीएल में कमाल... RCB के खिलाफ जड़ा 101 मीटर लम्बा छक्का, गेंद पहुंची स्टेडियम के बाहर

MI के 22 साल के लड़के का आईपीएल में कमाल… RCB के खिलाफ जड़ा 101 मीटर लम्बा छक्का, गेंद पहुंची स्टेडियम के बाहर

Photo of author

आईपीएल के 16 वें सीजन का रोमांच जारी है, इस आईपीएल में देश – दुनिया के कई खिलाडी अपने शानदार खेल का जलवा बिखेर रहे है और फैंस को अपना दीवाना बना रहे है. इसी बीच रविवार को मुंबई इंडियन और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये मैच में MI के 22 साल के एक खिलाडी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. इस खिलाडी का नाम नेहल वढेरा है.

बता दे की रविवार को RCB और MI के बीच खेले गये इस मैच में नेहल वढेरा ने 101 मीटर लम्बा छक्का जड़ा, जोकि इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा SIX है. अब नेहल वढेरा द्वारा लगाया गया ये SIX काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ. अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दे की नेहल वढेरा ने ये SIX पारी के 14 वें ओवर में लगाया था. इस समय RCB की तरफ से कर्ण शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद शॉट पिच फेंकी थी, जिसे नेहल ने फ्रंटफुट से पुल कर दिया और गेंद- बल्ले का कनेक्शन कुछ अच्छा हो गया, जिसके बाद ये गेंद सीधी स्टेडियम की छत पर चली गई.

हालाँकि, इसके बाद नेहल ने एक और छक्का लगाया लेकीन उसके बाद नेहल कैच आउट का शिकार हो गये. इस तरह नेहल इस मैच में 13 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गये.

Leave a Comment