आईपीएल के 16 वें सीजन का रोमांच जारी है, इस आईपीएल में देश – दुनिया के कई खिलाडी अपने शानदार खेल का जलवा बिखेर रहे है और फैंस को अपना दीवाना बना रहे है. इसी बीच रविवार को मुंबई इंडियन और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये मैच में MI के 22 साल के एक खिलाडी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. इस खिलाडी का नाम नेहल वढेरा है.
बता दे की रविवार को RCB और MI के बीच खेले गये इस मैच में नेहल वढेरा ने 101 मीटर लम्बा छक्का जड़ा, जोकि इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा SIX है. अब नेहल वढेरा द्वारा लगाया गया ये SIX काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ. अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
The massive 101M six by the debutant, Nehal Wadhera.
The first Indian to smash a 100M six in IPL 2023. pic.twitter.com/jAGHyQDu00
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
बता दे की नेहल वढेरा ने ये SIX पारी के 14 वें ओवर में लगाया था. इस समय RCB की तरफ से कर्ण शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद शॉट पिच फेंकी थी, जिसे नेहल ने फ्रंटफुट से पुल कर दिया और गेंद- बल्ले का कनेक्शन कुछ अच्छा हो गया, जिसके बाद ये गेंद सीधी स्टेडियम की छत पर चली गई.
हालाँकि, इसके बाद नेहल ने एक और छक्का लगाया लेकीन उसके बाद नेहल कैच आउट का शिकार हो गये. इस तरह नेहल इस मैच में 13 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गये.