VIDEO: क्रिकेट के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक पल.. जब ऑटोग्राफ लेने के लिए किसी फैन की तरह धोनी के पीछे-पीछे भागे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर

VIDEO: क्रिकेट के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक पल.. जब ऑटोग्राफ लेने के लिए किसी फैन की तरह धोनी के पीछे-पीछे भागे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर

Photo of author

क्रिकेट के मैदान से अक्सर ऐसी तस्वीरे सामने रहती है, जो फैंस का दिल जीत लेती है. ऐसी ही एक तस्वीर बीते रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से सामने आई है, जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की है. जिसमे धोनी, गावस्कर की टी शर्ट पर अपने ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे है. अब इस तस्वीर को क्रिकेट के इतिहास की सबसे कीमती तस्वीर कहा जाए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

बता दे की कल यानि रविवार को आईपीएल 2023 का 61 वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमे धोनी की चेन्नई को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन धोनी और सुनील गावस्कर की इस तस्वीर ने मैच की हार- जीत को दरकिनार कर सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी और अभी भी ये तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल है.

चेपॉक की जनता को शुक्रिया अदा कर रही थी CSK:-

दरअसल, कल के मैच के बाद ये अनोखी तस्वीर सामने तब आई जब चेन्नई सुपर किंग्स टीम चेपॉक की जनता को शुक्रिया अदा कर रही थी. तब धोनी समेत पूरी CSK ग्राउंड का चक्कर लगा रही थी और साथ ही फ़ैन्स को टेनिस बॉल्स और टी-शर्ट्स भी बांटी. थला धोनी इस काम में सबसे आगे थे. उनके हाथ में एक टेनिस का रैकेट भी था. वो उस रैकेट के जरिए गेंदों को मार-मारकर स्टैंड्स तक पहुंचा रहे थे.

इस समय इनके साथ ग्राउंड में मौजूद फ़ोटो जर्नलिस्ट और कैमरा पर्सन थे. तभी देखा जाता है की इस भागमभाग में लेजेंडरी बल्लेबाज सुनील गावस्कर सबको पछाड़ते हुए तेजी से धोनी के पास आते है और बात करते-करते अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ़ मांग लेते है.

https://twitter.com/PintuKu65884370/status/1657818392416378887

तब धोनी भी मुस्कुराते हुए सनी पाजी को उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ़ देते है. बता दे की ये वही शर्ट थी जो सनी पाजी को ब्रॉडकास्टर की ओर से मिली थी और जिसे पहनकर वो ड्यूटी कर रहे थे. धोनी से ऑटोग्राफ़ लेने के बाद सनी पाजी ने उन्हें गले लगाया और कुछ बातें भी कीं. इस माहौल को देख माही के फ़ैन्स निश्चित तौर पर भावुक हुए होंगे.

Leave a Comment

adplus-dvertising