रियान पराग. नाम तो सुना होगा? भाई साहब आईपीएल में संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है. हालाँकि, अब तक आईपीएल में इनका प्रदर्शन औसत से भी घटिया देखा गया है और कई बार इन्हें मैदान पर ऐसी घटिया हरकत करते हुए भी देखा गया जोकि एक स्पोर्ट्स पर्सन को कतई नहीं करनी चाहिए. इसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स लगभग हर मैच में इन्हें खेलने का मौका देती है और बार बार देती है. इसके लिए इन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है.
मगर अब वही रियान पराग सोशल मिडिया पर छाए हुए है. क्योकि उन्होंने देवधर ट्रॉफी 2023 में सभी को हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब चारो तरफ उनकी खूब वाहवाही हो रही है. वही, खुद रियान पराग ने अपनी इस सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया है. रियान पराग ने बताया है की कैसे विराट कोहली की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी है.
रियान पराग ने कहा-
खुद के ऊपर रियलिटि चेक करो. बुरे फेज को स्वीकार करो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अपने वर्क कल्चर और प्रोसेस को ही बदल दो.
विराट कोहली की इसी सलाह पर रियान पराग ने काम किया, जिसकी बदौलत रियान पहले इंडिया ए के लिए बतौर गेंदबाज चर्चा में आए और अब देवधर ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित कर दिया है.
बता दे की रियान पराग ने इस देवधर ट्रॉफी के 5 मैचो में 88.50 के औसत से 354 रन बनाये है. इसके अलावा इन्होने 11 विकेट भी चटकाए है. अब जहाँ ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप पर रहे तो वही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज रहे. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में रियान ने सबसे ज्यादा 2 शतक लगाये. इतना ही नहीं इनका नाम बेस्ट बोल्लिंग फिगर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडियों की टॉप 5 लिस्ट में भी शामिल है. वही, इनका हाईएस्ट स्कोर 131 रहा, जोकि दूसरा सबसे ज्यादा था. पहले पर साईं सुदर्शन रहे.