क्रिकेट में कहा जाता है की किसी भी खिलाडी के लिए टीम इण्डिया में जगह बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी कही अधिक खुद को लम्बे समय तक टीम में बनाये रखना होता है. यदि आप लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आपको तुरंत बाहर कर दिया जाता है और किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाता है. इसी के चलते आज हम आपको टीम इण्डिया के एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने वाले है, जिसने टीम इण्डिया में जगह तो बनाई, लेकिन वो खुद को टीम में लम्बे समय तक नहीं टिका पाया और मात्र 2 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही इस गेंदबाज का क्रिकेट कैरियर बर्बादी की कगार पर आ गया है.
सभी ने फेर लिया मुंह:-
जी हां, बता दे की अब टीम इण्डिया में इस खिलाडी की जगह पर अक्षर पटेल ने अपना कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में अब हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है उसके लिए क्रिकेट से संन्यास लेना ही आखरी रास्ता बचा है. अब इस खिलाड़ी की टीम इण्डिया में वापसी नामुमकिन मानी जा रही है. टीम इण्डिया के चयनकर्ताओ ने इस खिलाड़ी को एक तरह से दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका है. सभी ने इस खिलाड़ी से मुंह फेर लिया है. अधिकतर लोग इस खिलाडी का नाम तक भी नहीं जानते है.
4 पारियों में चटकाए 8 विकेट:-
बता दे की ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम है, 33 वर्षीय शाहबाज नदीम ने साल 2011 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और साल 2019 में भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. इन्होने भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू करने के बाद मात्र 2 टेस्ट मैच खेले थे, जिनकी 4 पारियों में इन्होने 8 विकेट अपने नाम किये थे. इन दो टेस्ट मैचो के बाद शाहबाज भारतीय टीम में नजर नही आये. इन्होने अपना आखरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन अब शाहबाज भारतीय टीम से गायब हो गये है.
इनकी जगह आलराउंडर अक्षर पटेल इन दिनों खूब कमाल कर रहे है, अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे है, इसका ताजा उदाहरण आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखा है की कैसे अक्षर ने मुश्किल वक्त में भारत के लिए 70 से 80 रन की अद्भुत पारियाँ खेली. ऐसे में अब माना जा सकता है की अक्षर पटेल की वजह से शाहबाज नदीम का क्रिकेट कैरियर तबाह हो गया है.