छन से जो टूटे PlayOff में जाने का सपना… बोल्ड होते ही सूर्या की आँखों से निकले आँसू, फिर भारी मन से लौटे पवेलियन

Photo of author

शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला गया आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, क्योकि इस मैच में मुंबई को गुजरात के हाथों 62 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही हार्दिक की गुजरात टाइटन्स PlayOff में पहुँच गई और मुंबई इंडियंस का इस साल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया.

बता दे की इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और शुभमन गिल की तूफानी शतक की बदौलत रोहित की मुंबई के सामने 233 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इसमें GT की तरफ से शुभमन ने 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी, इसके बाद साईं सुदर्शन ने 31 गेंद में 43 रन की पारी खेली और कप्तान HP ने 28 रन का योगदान दिया था.

कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव पर टिकी थी उम्मीदे:-

लेकिन GT के इस 233 रन के जवाब में रोहित की MI महज 171 रन बनाकर ही ढेर हो गई, जिसके बाद MI को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ MI टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वैसे आपको बता दे की इस मैच में MI की जीत की सारी उम्मीद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव पर टिकी थी, क्योकि सलामी बल्लेबाज नेहाल वढेरा और रोहित शर्मा सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गये थे.

ऐसे में कैमरीन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पारी के 12 वें ओवर में ही ग्रीन 20 में महज 30 रन बनाकर ही चलते बने. वही, सूर्यकुमार यादव चौको- छक्को की बरसात कर रहे थे. लेकिन सूर्या भी 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्को की मदद से 61 रन बनाकर मोहित शर्मा के हाथों बोल्ड आउट का शिकार हो गये. जिसके साथ ही MI के जीतने की उम्मीद ख़त्म हो गई.

सूर्य की आँखों से निकले आंसू:-

अब जैसे ही सूर्य बोल्ड आउट हुए वो भौच्च्के रह गये. सूर्या अपने आप को इस तरह आउट होते देख खुद को रोक नहीं पाई और उनकी आँखों से आंसू निकल आये. क्योकि MI बड़ी मुश्किल से प्लेऑफ में पहुंची थी, और अब जीतने की उम्मीद भी ख़त्म हो गई थी. अब सूर्या के आउट होने का विडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमे सूर्याआउट होते ही कुछ सेकंड तक तो क्रीज पर सन्न खड़े रहे. मानो आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि मैं आउट कैसे हो गया. गुजरात के खेमे में जश्न था. हार्दिंक पंड्या एंड कंपनी जानती थी कि उन्हें विकेट नहीं मिला बल्कि फाइनल की टिकट मिल गया. लेकिन सूर्यकुमार यादव को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा.

 

Leave a Comment