शादी के बंधन में बंधे टीम इण्डिया के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर, सामने आई विडियो और तस्वीरे

शादी के बंधन में बंधे टीम इण्डिया के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर, सामने आई विडियो और तस्वीरे

Photo of author

क्रिकेटर के एल राहुल, अक्षर पटेल के बाद अब टीम इण्डिया के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गये है. शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी को मुंबई में मराठी रीती रिवाजों के साथ अपनी मंगेतर मिताली परुलकर के साथ सात फेरे लिए. अब इनकी शादी की कई तस्वीरें और विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन्हें आप निचे भी देख सकते है.

लेकिन उससे पहले आपको बता दे की शार्दुल ठाकुर ने साल 2021 में अपनी प्रेमिका मिताली परुलकर के साथ सगाई की थी. उसके करीब 2 साल बाद अब इन्होने शादी कर ली है. इसी के साथ शार्दुल टीम इण्डिया के तीसरे क्रिकेटर बन गये है जिन्होंने इस साल शादी की है. इनकी शादी पुरे पारंपरिक तौर तरीकों से हुई.

शादी में हल्दी- मेहँदी तक सभी प्रोग्राम हुए. इनमे ख़ास बात ये रही की टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ,  श्रेयस अय्यर, युज्वेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी शादी के सभी फंक्शन में शामिल हुई. इनके अलावा दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर भी शार्दुल की शादी में शामिल हुए. इनकी शादी पुरे धूमधाम से हुई. शादी में सभी लोगो ने खूब डांस भी किया.

बता दे की जहाँ खुद शार्दुल ठाकुर एक स्टार क्रिकेटर है तो वही इनकी वाइफ मिताली परुलकर एक बिजनेसवीमेन है. वो खुद का बिजनेस चलाती है. और उसमे अच्छी कमाई करती है.

Leave a Comment