भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है और अब इसका दूसरा मैच आज यानि 29 जुलाई को शाम 7 बजे खेला जायेगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी है तो फैंस भी मैच का लुफ्त उठाने के लिए बेहद उत्सुक है. वही, अब फैंस के मन में बड़ा सवाल ये भी है की इस मैच में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 क्या होगी? क्या इस मैच में संजू सेमसन को मौका मिलेगा? क्या सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा? चलिए जानते है…
टॉप आर्डर में नहीं होगा कोई बदलाव:-
सबसे पहले आपको बता दे की सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने काफी बदलाव किये थे. उन्होंने बल्लेबाजी आर्डर को पूरी तरह से ही बदल दिया था, जिस कारण वो खुद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये थे. वही विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. अब यदि रोहित शर्मा दुसरे मैच में कुछ इस तरह का प्रयोग नहीं करते है तब टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 टॉप आर्डर में खुद रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली. यानि दुसरे मैच में टॉप आर्डर में कोई बदलाव नहीं होगा.
इसके बाद नंबर 4 पर ईशान किशन को ड्राप कर संजू सेमसन को प्लेयिंग 11 में मौका दिया जा सकता है या फिर सूर्यकुमार यादव को बाहर कर उनकी जगह संजू सेमसन को मौका दिया जा सकता है, यानी ईशान किशन के साथ संजू सेमसन भी प्लेयिंग 11 का हिस्सा हों सकते है. इसके बाद उम्मीद है की प्लेयिंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा.
ये होगी गेंदबाजी:-
जहाँ नंबर 5 के लिए हार्दिक पांड्या होंगे तो वही इनके साथ रविन्द्र जडेजा आलराउंडर की भूमिका निभायेंगे. इनके बाद तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मुकेश कुमार प्लेयिंग 11 का हिस्सा होंगे और फिर स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव.