BCCI ने तैयार किया मास्टर प्लान…वर्ल्डकप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Photo of author

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तनी में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल ली है और अब वनडे सीरीज की तैयारी भी शुरू कर दी है, जोकि 27 जुलाई से शुरू होगी. लेकिन इस सीरीज से पहले BCCI ने एक बड़ी घोषणा कर दी है, जोकि आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए लिहाज से बेहद ख़ास मानी जा रही है. तो चलिए जानते है आखिर क्या है मामला..?

दरअसल, BCCI ने मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे सीजन 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सभी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया है. जिसके अनुसार, टीम इंडिया वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचो की वनडे सीरीज खेलेगी. जोकि सितम्बर में खेली जायेगी. अब ये सीरीज वर्ल्डकप के लिए लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशो की टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है. क्योकि इस सीरीज के जरिये दोनों देशों की टीम अपनी अपनी कमजोरी और मजबूती का आंकलन कर सकती है.

इस शेड्यूल के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के अंदर 22, 24, और 27 सितम्बर को क्रमशः मोहाली, इंदोर और राजकोट के मैदान पर वनडे सीरीज खेलेगी . इसके बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज के लिए सीधा वर्ल्डकप के बाद नवम्बर में भिड़ेंगी. ये टी-20 सीरीज 23 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेली जाएगी.

Leave a Comment