फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया शानदार तरीके से जीत चुकी है और अब दुसरे मैच की तैयारियों में लगी हुई है, जोकि 20 जुलाई से शुरू होगा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है की विंडीज दौरे के बाद कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है और को एक नया कप्तान मिल सकता है.
अब इस खबर ने भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है. कहा जा रहा है की वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या हो सकते है. ऐसा इसलिए क्योकि BCCI रोहित शर्मा को टी-20 क्रिकेट से दूर करना चाहती है. यही वजह है जो विंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नहीं चुना गया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है.
वही, BCCI ने विराट कोहली को भी टी-20 क्रिकेट से दूर करने का प्लान बना लिया है. बता दे की टीम इंडिया जब से ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 हारी है तब से रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की टी-20 टीम में नजर नहीं आये है. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के स्क्वाड में नजर नहीं आने वाले है. वैसे, बता दे की टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 18, 20 और 23 अगस्त को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे.
आयरलैंड दौरे के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया:-
रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (VC), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(C) , रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल, मोहसिन खान और अर्शदीप सिंह.