भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 सितंबर यानी आज एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है, ये मुकाबला दोनों टीम के लिए महामुकाबला होने वाला है जिसके लिए दोनों टीम ने तमाम तैयारी कर ली हैं, ये महामुकाबला श्री लंका में खेला जायेगा, भारत की तरफ से रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेत्रत्व करेंगे.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, भारत की तरफ कई खिलाड़ी चोट क्र कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं ऐसे में अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो सकती है.
ये बन रहा है समीकरण
डर इस बात का है कि अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ खेलना है और ये मैच 4 सितंबर को खेला जाना है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों से टीम इंडिया वाकिफ भी है लेकिन नेपाल के किसी खिलाड़ी के आंकड़े टीम इंडिया के पल्ले नहीं पड़ेंगे क्योंकि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। नेपाल भारत के लिए एक सरप्राइज टीम है और ये टीम मैच फंसा सकती है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल के खिलाड़ियों ने एक समय पर मैच फंसा ही दिया था।
कुछ ऐसा ही ही टीम इंडिया के साथ अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 2019 के वर्ल्ड कप और 2018 के एशिया कप में हुआ था। ऐसे में भारत अगर दोनों मैच हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बारिश की उम्मीद 90% हैं। ह्यूमिडिटी 84% होगी जबकि हवा 16 km/h की रफ्तार से चलेगी। वहीं, तापमान 27 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में बारिश ने खलल डाला तो मैच रद्द हो सकता है या बीच में बारिश रुकी तो 20-20 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है।