वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम जा हुआ चयन, शुभमन गिल कप्तान, यशस्वी उपकप्तान, अर्जुन तेंदुलकर को सौंपी गयी बड़ी जिम्मेदारी

Photo of author

WTC Final 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद से टीम इंडिया के स्क्वाड के कई तरह के बदलाब किये जा रहे हैं, अगले महीने जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है, यहाँ पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 23 जून को टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि टी20 सीरीज के लिए भी बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।टी-20 के लिए BCCI कुछ नए खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया में कर सकती है, जिसमें 12 खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो की पहली बार विदेश का दौरा कर सकते हैं।

गिल बन सकते है कप्तान

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस समय रन उगल रहा है, वो बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, आईपीएल में भी उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करके सभी को चौका दिया है शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। जिसे देखते हुए शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है। वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा जल्द ही हो सकती है। शुभमन गिल को अगर कप्तानी मिलती है तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी मिल सकती है।

ये 12 खिलाडी पहली बार टीम इंडिया में हो सकते है शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। आईपीएल 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिसमें प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल पहली बार विदेश टूर करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल।

Leave a Comment

adplus-dvertising