आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों के बीच BCCI ने सीजन 2023-24 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सभी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम नवम्बर- दिसम्बर में 5- मैचो की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी. वही, अब BCCI के इस ऐलान के बाद इन चर्चाओ का बाजर गर्म हो गया है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा? तो चलिए जानते है इसके बारे में..
सबसे पहले आपको बता दे की इस सीरीज का आयोजन आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 के बाद होना है, ऐसे में संभव है की तब टीम इंडिया की सुरत काफी अधिक बदल जाएगी. क्योकि, इस वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी संयास ले सकते है. यहाँ तक की रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम इंडिया से दूरी बना सकते है. ऐसे में उम्मीद है की तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज में आईपीएल 2023 के खोज कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज एक रिंकू सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड में तिलक वर्मा से लेकर साई सुदर्शन तक और यशस्वी जायसवाल का भी टी-20 में डेब्यू होना लगभग तय हो जायेगा. हालाँकि, इस मामले में अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन ये चर्चाये तेज हो गई है.