भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी हो चूका है, जिसके अनुसार, ये सीरीज वनडे वर्ल्डकप 2023 के बाद जनवरी के महीने में भारत की धरती पर खेली जाएगी. इस सीरीज के मुकाबले क्रमशः मोहाली, बैंगलोर और इंदोर में खेले जायेंगे. वही, अब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा? इसको लेकर भी चर्चा काफी तेज हो गई है.
लोग ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए है की इस सीरीज में किन किन खिलाडियों को मौका मिल सकता है. तो चलिए आज के इस लेख में जानते है की अफगानिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड क्या हो सकता है?
बता दे की भारत और अफगानिस्तान के बीच ये सीरीज अभी जून में खेली जानी थी, लेकिन टीम इंडिया के बीजी शेड्यूल के चलते ये कैंसिल करनी पड़ी. मगर अब ये सीरीज अगले साल जनवरी में होगी और इसकी मेजबानी भारत करेगा. इस बात की पुष्टि खुद BCCI कर चूका है. वही, बात करे टीम इंडिया के स्क्वाड की तो ऐसा माना जा रहा है की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में अधिकांश युवा खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है.
इसमें भारत को अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीताने वाले यश धुल से लेकर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर तक को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा रिंकू सिंह तो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. लेकिन इनके साथ आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, आकाश मढ़वाल, यश दयाल और हर्षित राणा को भी मौका दिया जायेगा.
अब जहाँ तक बात कप्तानी की है तो इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे. यदि उस समय हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हुए तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वैसे इस बारे में अभी तक को अधिकारी घोषणा नहीं हुई है. ये सिर्फ कयासों पर बताया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड:-
साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यश धुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (C), जितेश शर्मा (WK), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश मढ़वाल, यश दयाल, हर्षित राणा, अर्जुन तेंदुलकर.